ये पढ़ें: मात्र 8,699 रूपए में 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Lava Blaze, प्री-आर्डर करने पर इयरबड्स फ्री

Xiaomi 12 Lite कब होगा लॉन्च 

Xiaomi 12 Lite इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है और ये एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा। मशहूर टिपस्टर Roland Quandt द्वारा इस फ़ोन को Orange Espana वेबसाइट पर देखा भी गया है। 

Xiaomi 12 Lite 5G की कीमत (अनुमानित) 

टिपस्टर Roland Quandt ने जहां इस फ़ोन को स्पॉट किया, उस लिस्टिंग के अनुसार फ़ोन के 8+128GB स्टोरेज विकल्प की कीमत 506 यूरो (लगभग 40,000 रूपए) है। ज़ाहिर है कि चीन और भारत में ये इससे काफी कम कीमत पर आएगा। 

Xiaomi 12 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन 

इस स्मार्टफोन की लिस्टिंग के अनुसार, इसमें 6.55-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और डॉल्बी विज़न सपोर्ट के साथ मौजूद होगी। इसके अलावा फ़ोन में ओक्टा कोर Snapdragon 778G चिपसेट के साथ आने की खबर है और इसी चिपसेट के साथ अगले हफ्ते Nothing Phone (1) भी दस्तक दे रहा है। The upcoming phone will Xiaomi 12 Lite 5G में भी 67W फ़ास्ट चार्जिंग ही होगी, जिसके साथ हम पहले भी Xiaomi के कई स्मार्टफोन देख चुके हैं, जबकि बैटरी यहां 4300mAh की हो सकती है।   जैसे कि इसका नाम है, “Lite”, लिस्टिंग के अनुसार इसका वज़न भी लाइट (173 ग्राम) ही बताया जा रहा है।  फ़ोन में ट्रिपल रियर सेंसर आने के आसार हैं, जिनमें प्राइमरी सेंसर 108MP का हो सकता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर आने की उम्मीद है। जबकि फ्रंट पर पंच-होल कटआउट में 32MP का कैमरा आने की खबरें हैं। 

Δ