इस पोर्टल द्वारा हम ये भी जान सकते हैं कि अपने आधार कार्ड द्वारा हमने कितने कनेक्शन या नंबर लिए हैं। साथ ही अगर आपके नाम 9 से ज़्यादा नंबर हैं, तो ये वेबसाइट आपको मैसेज द्वारा बताएगी और आप जिन नम्बरों का इस्तेमाल नहीं कर रह रहे हैं, उनके साथ यहां इसी वेबसाइट पर रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके बाद कंपनी उन नम्बरों को या तो ब्लॉक या डीएक्टिवेट कर देगी। अगर कोई ऐसा नंबर है जिसकी जानकारी आपको नहीं है, और कोई उसका इस्तेमाल कर रहा है, तो उसे भी आप यहां रिपोर्ट कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आप अपने द्वारा की गयी रिपोर्ट का यहां स्टेटस भी चेक कर पाएंगे।

TAFCOP पर किस तरह जानें अपने आधार कार्ड पर लिए गए SIM की जानकारी

https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ वेबसाइट को खोलें।

यहां आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और उस पर तुरंत आये OTP से खुद को वेरीफाई करना है।

इसके तुरंत बाद ये आपको आपके आधार कार्ड पर इशू हुए नम्बरों की लिस्ट दिखायेगा।

अगर आपको इस लिस्ट में कोई नंबर ऐसा दिखता है, तो आप पहले दो विकल्पों “This is not my number” और “Not required” में से चुन सकते हैं।

इसके बाद रिपोर्ट के बदले आपको एक Ref. No. दिया जायेगा। बाद में कभी भी अपनी रिपोर्ट का स्टेटस जानने के लिए “Request Status” बॉक्स में यही रेफरेन्स नंबर डालकर स्टेटस चेक किया जा सकता है। अगर लिस्ट में आये सभी नंबर आपके हैं, तो आपको कुछ भी करने की ज़रुरत नहीं है।

आये दिन सिम के दुरूपयोग को रोकने के लिए भारतीय सरकार ने ये पोर्टल इसी साल अप्रैल में लॉन्च किया था। अभी फिलहाल वेबसाइट खोलने पर आपको मैसेज नज़र आएगा कि ये सुविधा फिलहाल आंध्रप्रदेश और तेलांगना में ही उपलब्ध है। हालांकि कहीं कहीं ये महाराष्ट्र और कर्नाटक में ही चल रहा है। हमने इसे यहां दिल्ली एनसीआर में भी चला कर देखा है और ये मेरे नंबर पर काम कर रहा है। नोट: अभी पूरे भारत में ये सेवा उपलब्ध नहीं है, लेकिन जल्दी ही होने के आसार हैं।

Δ