ये पढ़ें: Realme 10 सीरीज़ के रंग और स्टोरेज वैरिएंट लीक – जल्दी ही हो सकता है लॉन्च

Redmi Note 12 अक्टूबर में लॉन्च होगा

Redmi Note 12 इस इस पहले पोस्टर को Weibo सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा गया, जहां से इसके इसी महीने लॉन्च की खबर मिली। इस सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro, and Redmi Note 12 Pro+ लॉन्च होने की संभावना है। इसके अलावा कंपनी कुछ नयी टेक्नोलॉजी भी इन स्मार्टफोनों के साथ पेश कर सकती है।

Redmi Note 12 सीरीज़ में क्या नए फ़ीचर मिलेंगे ?

Redmi Note 12 सीरीज़ में क्या मुख्य स्पेसिफिकेशन होंगे, ये तो इस टीज़र या पोस्टर में नहीं है। लेकिन कई रिपोर्ट पहले सामने आयी हैं, जो बताती है कि इस सीरीज़ के स्मार्टफोनों में MediaTek का नया Dimensity 1080 चिपसेट मिल सकता है। ये चिपसेट पिछले साल आये Dimensity 920 चिपसेट का सक्सेसर होगा। इसके अलावा इनमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम होने के आसार हैं। फ़ोन में स्टोरेज वैरिएंट या बैटरी सम्बंधित अभी कोई रिपोर्ट नहीं आयी है, लेकिन इनमें Pro वैरिएंटों में 120W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है, जो हमने Xiaomi के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 11T Pro और Xiaomi 11i HyperCharge में देखी है और इसके साथ फ़ोन की बैटरी को फुल होने में लगभग 20 मिनटों का समय लगता है। इसके अलावा अभी इनसे सम्बंधित और कोई खबर नहीं है, लेकिन लॉन्च के नज़दीक आते आते, कई फ़ीचर सामने आ सकते हैं। आप भी हमें कमेंट सेक्शन में बताएं कि क्या आपको भी इस नयी Redmi सीरीज़ का इंतज़ार है ?  

Δ