शाओमी Mi 10i को मुख्य रूप से OnePlus Nord को टक्कर देने देने के लिए ही पेश किया गया है।प्राइस को देखते हुए यह Samsung Galaxy M51 को भी टक्कर देता है जो सैमसंग की बेस्ट मिड रेंज डिवाइसों में से एक है। तो अगर आप इनमे से कोई डिवाइस खरीदने की सोच रहे है तो हम आपके लिए लाये है आपके सभी सवालों का जवाब ताकि आप अपनी पसंदीदा डिवाइस को चुन सके:

Xiaomi Mi 10i vs Samsung Galaxy M51 vs OnePlus Nord: स्पेसिफिकेशन और कीमत

डिजाईन एंड डिस्प्ले

सबसे पहले कहें तो तीनो फ़ोनों में से OnePlus Nord इस्तेमाल में सबसे आरामदायक साबित होता है। हम यहाँ सैमसंग की भी तारीफ करेंगे की 7,000mAh की बड़ी बैटरी के बावजूद फोन इस्तेमाल करने पर उतना भारी महसूस नहीं होता है जितना हम उम्मीद कर रहे थे। Xioami Mi 10i आपको थोडा भारी और बड़ा नज़र आता है।

डिस्प्ले की जहाँ तक बात है तो OnePlus Nord में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है जबकि Xiaomi Mi 10i में 120Hz वाला डिस्प्ले पैनल दिया गया है जो 30Hz से 120Hz के बीच अपने आप स्विच करता रहता है। Galaxy M51 में आपको रेगुलर 60Hz डिस्प्ले ही देखने को मिलती है। हम डिवाइस में हाई रिफ्रेश रेट के सपोर्ट देने की तारीफ जरुर करते है लेकिन AMOLED डिस्प्ले से ज्यादा यह प्रभावित नहीं करता है। साथ ही 90Hz और 120Hz रिफ्रेश रेट में ज्यादा अंतर महसूस नहीं होता है। OnePlus Nord डिजाईन और डिस्प्ले के मामले में आपको सबसे ज्यादा प्रभावित करता है।

परफॉरमेंस एंड सॉफ्टवेयर

परफॉरमेंस के मामले में OnePlus Nord और Xiaomi Mi 10i एक जैसे ही नज़र आते है। दोनों ही डिवाइस हाई एंड गेमिंग के लिए काफी बेहतर कही जा सकती है। तुलना करने पर. सैमसंग की स्नैपड्रैगन 730G युक्त Galaxy M51 डिवाइस परफॉरमेंस के मामले में थोडा पीछे नज़र आता है लेकिन कुछ ज्यादा नहीं। हाँ, 5G कनेक्टिविटी के साथ OnePlus Nord और Mi 10i भविष्य के लिए बेहतर विकल्प है।

सॉफ्टवेयर की बात करे तो यहाँ सबसे ज्यादा व्यक्तिगत पसंद मायने रखती है। मेरी राय में Samsung One UI बाकि दोनों यूजर इंटरफ़ेसों से काफी अच्छी लगती है। यहाँ शाओमी में दी गयी MIUI मुझे सबसे कम पसंद आती है जिस मुख्य कारण ऐड और प्री-इन्सटाल्ड एप्लीकेशन है।

कैमरा परफॉरमेंस एंड बैटरी

शाओमी द्वारा इस कीमत पर 108MP प्राइमरी सेंसर का इस्तेमाल करना काफी अच्छा कदम कहा जा सकता है। MI 10i  दिया गया नाईट मोड अच्छा है और इमेज आउटपुट  डिटेल्स भी बेहतर देता है। Samsung Galaxy M51 में आपको वाइड एंगल और मैक्रो लेंस के साथ कैमरा सिस्टम मिलता है जिसमे ये दोनों लेंस सिर्फ नाम भर के लिए नहीं है। तीनो ही फ़ोनों में से OnePlus Nord का कैमरा पेर्फोरामंस हमारी उम्मीद पर कम खरा उतरता है ख़ास कर इनडोर इमेज आउटपुट के मामले में।

तीनो ही फ़ोनों में आपको बेहतरीन बैटरी बैकअप मिलता है और साथ ही फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट इनको और अच्छा बनाती है। तो अगर बैटरी बैकअप आपके लिए सबसे जरूरी चीज है तो Galaxy M51 अपनी 7,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आपको सबसे ज्यादा पसंद आने वाला है।

Xiaomi Mi 10i vs OnePlus Nord vs Samsung Galaxy M51: वर्डिक्ट

सीधे शब्दों में कहे तो तीनो ही डिवाइस अपने प्राइस ब्रैकेट में काफी आसरदार नज़र आती है। जहाँ एक तरफ Mi 10i डिजाईन और IPS LCD डिस्प्ले की वजह से थोडा पीछे रह जाता है वही पर कैमरा पेर्फोर्मस के साथ OnePlus में भी आपको कुछ कमियाँ मिल ही जाती है। यहाँ Galaxy M51 एक आल-राउंडर फोन साबित होता है, माना डिवाइस में आपको कुछ स्पेसिफिकेशन अन्य विकल्पों से कम मिलते है लेकिन यूजर एक्सपीरियंस के मामले में यह बेहतर ही मिलता है। क्यों खरीदे Xiaomi Mi 10i?

108MP प्राइमरी सेंसर स्टीरियो स्पीकर

क्यों खरीदे OnePlus Nord?

कॉम्पैक्ट साइज़ AMOLED डिस्प्ले अच्छा सॉफ्टवेयर

क्यों खरीदे Samsung Galaxy M51?

कैमरा सिस्टम  अच्छा सॉफ्टवेयर बेहतरीन बैटरी बैकअप

 

Δ