Vivo Y31s के फीचर

सामने की तरफ 6.58-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले दी गयी है। बायोमेट्रिक के लिए साइड की तरफ आपको साइड फिंगरप्रिंट सेंसर तो मिलता ही है साथ ही फेस अनलॉक का सपोर्ट भी दिया गया है। फोन में सॉफ्टवेयर के तौर पर एंड्राइड 11 आधारित FunTouch OS मिलता है।

प्रोसेसर की बात करे तो फोन ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 480 पर रन करता है। Y31s को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वरिएन्त के साथ लांच किया है। 5,000mAh की बड़ी बैटरी फोन को आसानी से 1 दिन से ज्यादा का बैकअप देने में सक्षम है जबकि चार्जिंग के लिए 18W फ़ास्ट चार्जर का सपोर्ट दिया है। फोटोग्राफी के लिए आपको पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 13MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP का डेप्थ लेंस दिए गये है। सामने की तरफ पंच होल के तहत 8MP का सेल्फ़ी कैमरा विडियो कालिंग के लिए मिलता है।

Vivo Y31s की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने Y31s के 4GB+128GB मॉडल को 1,498 युआन रुपए की कीमत में पेश किया है। साथ ही 6GB+128GB मॉडल को 1,698 युआन की कीमत में लांच किया है। फोन की बिक्री 15 जनवरी से शुरू होने वाली है। अभी के लिए डिवाइस के इंडियन मार्किट में लांच किये जाने से जुडी कोई जानकरी सामने नही आई है लेकिन उम्मीद है की जल्द ही डिवाइस भारतीय बाज़ार में भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

Vivo Y31s की स्पेसिफिकेशन

Δ