Samsung Galaxy Quantum 2 5G की कीमत और उपलब्धता

सैमसंग ने Galaxy Quantum 2 5G को अभी 699,600 won की कीमत पर पेश किया है।डिवाइस White, Gray और Light Violet कलर ऑप्शन में लांच की है। यह डिवाइस ग्लोबल मार्किट में Galaxy A82 के तौर पर पेश किया जा सकता है।

Samsung Galaxy Quantum 2 5G के फीचर

डिवाइस में सामने की तरफ 6.7-इंच की sAMOLED डिस्प्ले काफी पतले बेज़ेल के साथ देखने को मिलती है। पंच होल कट आउट यहाँ सिर्फ 3.3mm साइज़ का मिलता है। Galaxy Note 20 Ultra की ही तरह यहाँ पर भी आपको 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP के अल्ट्रा वाइड और 5MP के डेप्थ लेंस के साथ आता है। सामने की तरफ 10MP का सेल्फ़ी कैमरा सेटअप भी इसको काफी ख़ास बनाता है। परफॉरमेंस को देखे तो Galaxy S20 FE में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट का देखने को मिलती है जो 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है। यहाँ आपको 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया गया है। पॉवर के लिए फोन में 4,500mAh की बड़ी बैटरी 25W के फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा फोन में वायरलेस चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया गया है।

Samsung Galaxy Quantum 2 5G की स्पेसिफिकेशन

 

Δ