हमेशा की तरह OnePlus लाइन-अप में आपको फ्लैगशिप ग्रेड स्पेसिफिकेशन देखने को मिलती है। फ्लैगशिप चिपसेट, हाई एंड कैमरा परफॉरमेंस, लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और सुपर फ़ास्ट चार्जिंग के साथ सीरीज इंडिया में भी पेश कर दी गयी है। स्मार्टफोनों के अलावा कंपनी ने काफी महीनों के इन्तजार के बाद OnePlus Watch को लांच कर दिया है। वाच में आपको गोल डायल के साथ हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर दिए गये है।
OnePlus 9 सीरीज के स्पेसिफिकेशन
सीरीज के टॉप मॉडल 9 Pro में आपको नेचुरल कलर, अल्ट्रावाइड शॉट्स में बेहतर एज डिटेक्शन, 8K@30fps, 4K@120fps स्लो-मो, नाईट स्केप विडियो, टिल्ट शिफ्ट मोड, मैक्रो शॉर्ट्स जैसे कैमरा फीचर दिए गये है।
OnePlus Watch के फीचर
46m डायल साइज़ के साथ वाच में आपको 1.9-इंच AMOLED स्क्रीन देखने को मिलती है। वाच में 50 अलग अलग फेस दिए गये है। वाच को मार्किट में Moonlight Silver और Midnight Black कलर आप्शन में पेश की गयी है। डिस्प्ले के राईट साइड में आपको दो बटन पॉवर और फंक्शन मेनू के लिए दिए गये है। फिटनेस फीचरों की बात करे तो वाच में आपको ब्लड ऑक्सीजन लेवल, स्लीप ट्रैकिंग और हार्ट रेट मोनिटरिंग मिलती है। 110+ वर्कआउट मोड के अलावा IP67 प्रोटेक्शन, कॉल्स रिसीव, म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल्स आदि भी दिए गये है। वाच में आपको 402mAh की बैटरी दी गयी है जो सिर्फ 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। कुल मिलाकर कंपनी के दावे के अनुसार वाच आपको 2 हफ्ते का बैकअप देने में सक्षम है।
कीमत और उपलब्धता
OnePlus 9R
8GB + 128GB – 39,999 रुपए 12GB + 256GB – 43,999 रुपए
OnePlus 9
8GB+128GB – 49,999 रुपए 12GB+256GB – 54,999 रुपए
डिवाइस की सेल 15 अप्रैल से शुरू की जाएगी। OnePlus 9 Pro
8GB + 128GB – 64,999 रुपए 12GB + 256GB – 69,999 रुपए
डिवाइस की सेल 1 अप्रैल से शुरू होगी। OnePlus Watch की कीमत 14,999 रुपए रखी गयी है जो अभी के लिए 2000 रुपए के डिस्काउंट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
Δ