कीमतें और उपलब्धता
Motorola Edge 20 यूरोप में लॉन्च हुआ था और उसे उन्हीं फीचरों के साथ भारत में लाया गया है। जबकि Motorola Edge 20 Fusion, यूरोप में लॉन्च हुए Edge 20 Lite का रिब्रांडेड वर्ज़न है।
Motorola Edge 20- 29,999 रूपए। Motorola Edge 20 Fusion 6/128 GB- 21,499 रूपए Motorola Edge 20 Fusion 8/128 GB- 22,999 रूपए
ये दोनों स्मार्टफोन Flipkart पर सेल के लिए अगले सप्ताह से उपलब्ध होंगे। Edge 20 को आप 24 अगस्त से और Edge 20 Fusion को 27 अगस्त से खरीद पाएंगे।
ये भी पढ़ें: Jio Vs Airtel vs Vi vs BSNL: 200 रूपए तक के टैरिफ प्लान
लॉन्च ऑफर:
Motorola Edge 20 Fusion खरीदने वाले HDFC और ICICI बैंक कार्ड धारकों के लिए No Cost EMIs मात्र 3,583 रूपए से शुरू। Motorola Edge 20 खरीदने वाले HDFC और ICICI बैंक कार्ड धारकों के लिए No Cost EMIs मात्र 5,000 रूपए से शुरू।
ये भी पढ़ें: कैसे Smart TV, लैपटॉप या पीसी में मुफ्त में देखें JioTV
Motorola Edge 20 सीरीज़ स्पेसिफिकेशन
इन दोनों स्मार्टफोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले, 5G चिपसेट और 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिए गए हैं। इनमें आपको 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है। Edge 20 को ओक्टा कोर Snapdragon 778G 5G चिपसेट और Fusion को MediaTek Dimensity 800U चिपसेट के साथ बाज़ार में उतारा गया है। कल Realme भी इसी चिपसेट के साथ भारत में लॉन्च करने जा रही है, लेकिन एक दिन पहले लॉन्च होने के कारण Moto Edge 20 भारत में इस चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन बन गया है।
Δ