LG W41, W41+ और W41 Pro की कीमत और उपलब्धता

LG W41, W41+ और W41 Pro को Magic Blue, Laser Blue कलर विकल्प के साथ क्रमश: 13,490 रुपए, 14,490 रुपए और 15,490 रुपए की कीमत के साथ लांच किया गया है। ये तीनो ही स्मार्टफोन फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

LG W41 के फीचर

कंपनी की इस एंट्री-लेवल डिवाइस LG W41 में आपको सामने की तरफ 6.55-इंच की HD+ पंच होल डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ MediaTek Helio G35 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस, 5MP मैक्रो लेंस तथा 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है जिसमे PDAF और LED फ़्लैश का सपोर्ट भी मिलता है। सामने नौच के अंदर 8MP का सेल्फी कैमरा है जो AI फेस अनलॉक का भी काम करता है। अन्य स्पेसिफिकेशन में, ड्यूल सिम, एंड्राइड 10 OS, ड्यूल 4G VoLTE, ड्यूल-बैंड WiFi, ब्लूटूथ, GPS+GLONASS, टाइप C पोर्ट की सुविधा भी दी गयी है।

LG W41+ के फीचर

कंपनी की इस एंट्री-लेवल डिवाइस LG W41+ में आपको सामने की तरफ 6.55-इंच की HD+ पंच होल डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ MediaTek Helio G35 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ 4GB रैम और 128GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस, 5MP मैक्रो लेंस तथा 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है जिसमे PDAF और LED फ़्लैश का सपोर्ट भी मिलता है। सामने नौच के अंदर 8MP का सेल्फी कैमरा है जो AI फेस अनलॉक का भी काम करता है। अन्य स्पेसिफिकेशन में, ड्यूल सिम, एंड्राइड 10 OS, ड्यूल 4G VoLTE, ड्यूल-बैंड WiFi, ब्लूटूथ, GPS+GLONASS, टाइप C पोर्ट की सुविधा भी दी गयी है।

LG W41 Pro के फीचर

W-सीरीज के टॉप मॉडल LG W41 Pro में आपको सामने की तरफ 6.55-इंच की HD+ IPS पंच होल डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ 2GHz ओक्टा-कोर MediaTek Helio G35 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है जिसको आप 512GB तक बढ़ा सकते है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस, 5MP मैक्रो लेंस तथा 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है जिसमे PDAF और LED फ़्लैश का सपोर्ट भी मिलता है। सामने नौच के अंदर 8MP का सेल्फी कैमरा है जो AI फेस अनलॉक का भी काम करता है। अन्य स्पेसिफिकेशन में, ड्यूल सिम, एंड्राइड पाई OS, ड्यूल 4G VoLTE, फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm आडियो जैक, ड्यूल-बैंड WiFi, ब्लूटूथ 4.2, GPS+GLONASS, माइक्रो USB की सुविधा भी दी गयी है। LG W30 में 4000mAh की बड़ी बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है।

LG W41, LG W41+ और LG W41 Pro की स्पेसिफिकेशन

Δ