लांच इवेंट में iQOO 8 और iQOO 8 Pro दो स्मार्टफोन पेश किये जा सकते है। अभी के लिए कोई भी स्पेसिफिकेशन आधिकारिक रूप से सामने नहीं आई है लेकिन अफवाहों का बाज़ार काफी गर्म है तो चलिए नज़र डालते है iQOO 8 सीरीज से जुडी सभी अफवाहों पर:
iQOO 8 से जुडी जानकारी
इस सीरीज की बात करे तो सबसे ज्यादा जिस चीज की उम्मीद है वो है फोन में स्नैपड्रैगन 888+ चिपसेट के इस्तेमाल की। फोन को 12GB तक के रैम ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यहाँ 2K रेज़ोलुशन वाली QHD+ LTPO डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी।
फोन में 160W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जा सकता है। फोन से कुछ रेंडर भी सामने आये गई। इसके हिसाब से आपको सामने कर्व डिस्प्ले पंच होल कट-आउट के साथ मिलेगी और साथ ही डिजाईन भी iQOO 7 जैसा दिखाई देता है। सॉफ्टवेयर के तौर पर यहाँ एंड्राइड 11 आधारित Origin OS 1.0 दिया जायेगा।
अभी के लिए iQOO 8 सीरीज का लांच इवेंट चीन में ही आयोजित किया जा रहा है और इंडियन मार्किट में यह सीरीज इस साल के अंत तक पेश की जा सकती है। कंपनी की तरफ से भारत में हाल ही में iQOO Z3 5G 19,990 रुपए की कीमत में पेश किया था।
Δ