इस नयी Pavilion लैपटॉप रेंज में आपको 16GB DDR4 रैम, SSD स्टोरेज, FHD डिस्प्ले, बैकलिट् कीबोर्ड और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर भी देखने को मिलते है। तो चलिए सीरीज के लैपटॉपों के फीचरों पर नज़र डालते है:
HP Pavilion 13 लैपटॉप के फीचर
Pavilion 13-bb0075TU में आपको 13.3-इंच की FHD IPS डिस्प्ले 1920×1080 रेज़ोलुशन के साथमिलती है जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 84% है और ब्राइटनेस 250 निट्स तक की है। लैपटॉप में आपको 11th जेन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर 16GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज के साथ इस्तेमाल किया गया है।
बैटरी के तौर पर यहाँ 43Whr बैटरी 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है जिसके चलते आपकी डिवाइस आसानी से 30 मिनट में 50% चार्ज हो जाएगी। कनेक्टिविटी के लिए यहाँ WiFI 5, ब्लूटूथ 5.0, टाइप C पोर्ट, दो टाइप A पोर्ट तथा 3.5mm ऑडियो जैक, HDMI 2.0 जैसे पोर्ट भी दिए गये है।
HP Pavilion 13, 14 और Pavilion 15 लैपटॉप की कीमत और उपलब्धता
Pavilon 13 को 71,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है जो मार्किट में सिल्वर और वाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। Pavilion 14 को सिल्वर, वाइट और पिंक कलर कलर ऑप्शन में पेश किया है जिसकी कीमत 62,999 रुपए रखी गयी है। इनके अलावा Pavilion 15 को 69,999 रुपए की कीमत में बाज़ार में उतारा गया है।
Δ