हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार Telegram दुनिया की सबसे ज्यादा डाउनलोड की गयी नॉन-गेमिंग एप्लीकेशन बन गयी है। किसी एक इंस्टेंट मैसेंजर से दूसरे मैसेंजर पर शिफ्ट आज के समय में एक बड़ा बदलाव कहा जा सकता है क्योकि आपकी चैट और मीडिया फाइल्स आपके लिए काफी जरुरी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए Telegram ने एक नए फीचर को पेश किया है जिसमे आप WhatsApp से अपनी चैट को आसानी से इम्पोर्ट कर सकते है। तो चलिए नज़र डालते है इस पूरी प्रोसेस पर:

WhatsApp मैसेज तो Telegram पर ट्रान्सफर करना (एंड्राइड)

प्रोसेस शुरू करने से पहले आपको अपनी डिवाइस में Telegram एप्लीकेशन को अपडेट करना होगा।

गूगल प्ले स्टोर से आप एप्लीकेशन का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर सकते है। अब अपने फ़ोन पर WhatsApp ओपन करे। अब जिस चैट को आप एक्सपोर्ट करने चाहते है उसको ओपन करे और राईट साइड में ऊपर की तरफ दिए गये तीन डॉट्स पर टैप करे। और More ऑप्शन को सेलेक्ट करे। More ऑप्शन के तहत आपको Export Chat का विकल्प मिलेगा। Export Chat पर टैप करने पर एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा जिसमे आपके चैट को With Media या Without Media एक्सपोर्ट करने को पूछा जायेगा। अपनी पसंद का विकल्प चुनने के बाद आप शेयर मेनू में से Telegram एप्प को सेलेक्ट कर सकते है। इसके बाद टेलीग्राम एप्लीकेशन ओपन होने पर आप Saved Messages का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करते ही आप चैट Telegram पर एक्सपोर्ट हो जाएँगी।

WhatsApp मैसेज तो Telegram पर ट्रान्सफर करना (iOS)

iOS प्लेटफार्म पर यह प्रोसेस थोडा आसान है और इसके लिए भी आपको Telegram एप्लीकेशन को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा।

अपडेट के बाद अपने iPhone में आप WhatsApp को ओपन करेंगे और कांटेक्ट पेज पर जायेंगे। इसके बाद कांटेक्ट इनफार्मेशन पेज पर आपको थोडा नीचे स्क्रॉल करने पर Export Chat का विकल्प मिलेगा। चैट को Without या With Media एक्सपोर्ट करने के ऑप्शन को चुनने के बाद आप शेयर मेनू में से Telegram को सेलेक्ट करेंगे और आपकी चैट टेलीग्राम में ओपन हो जाएगी।

प्रोसेस पूरा होनें के बाद दोनों ही प्लेटफार्म यानि एंड्राइड और iOS डिवाइसों पर आप अपनी WhatsAPp चैट को Telegram पर भी देख सकते है। अभी के लिए आप चैट को एक-एक करके ही एक्सपोर्ट कर सकते है लेकिन आने वाले समय में शायद आपको एक साथ एक से ज्यादा चैट एक्सपोर्ट करने का ऑप्शन दिया जा सकता है।  

Δ