Dell XPS 13 लैपटॉप के फीचर
जैसा की नाम से ही साफ़ है XPS 13 में आपको 13.4 इंच की UHD+ इनफिनिटी एज डिस्प्ले 500 निट्स ब्राइटनेस और 100% Color Gamut के साथ मिलती है। स्क्रीन पर आपको 0.65% एंटी-रेफ्लेक्टिव कोटिंग भी दी गयी है जो लैपटॉप को आउटडोर में भी इस्तेमाल करने के लिए परफेक्ट बनाती है। लैपटॉप के डिजाईन में एलुमिनियम, कार्बन फाइबर, ग्लास फाइबर जैसे मटेरियल के साथ गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन का भी इस्तेमाल किया गया है।
XPS 13 में 11th जेन इंटेल कोर प्रोसेसर 8GB DDR4x रैम और 512GB M.2 PCIe NVMe SSD और इंटेल HD ग्राफ़िक्स के साथ दिया गया है। प्रोसेसर यहाँ पर i5 और i7 दोनों मिलते है तथा सॉफ्टवेयर के तौर पर यहाँ विंडो 10 होम एडिशन इस्तेमाल किया है। Dell XPS 13 में आपको FHD+ रेज़ोलुशन के साथ 18 घंटे का जबकि QHD+ सेटिंग्स के साथ 10 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। चार्जिंग के लिए लैपटॉप के साथ आपको 52WHr 4-सेल की बैटरी 45W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।
Dell XPS 13 की कीमत और उपलब्धता
Δ