आइये आपको बताते हैं कि इस Pixel 6 सीरीज़ में कैमरा स्पेसिफ़िकेशन क्या होने वाले हैं। ये भी पढ़ें: Google Pixel 6 Pro की हैंड्स-ऑन वीडियो लीक; फ़ोन का डिज़ाइन लॉन्च से पहले सामने आया Google Pixel 6 और 6 Pro, दोनों में एक जैसे कैमरा सेटअप होने की बात सामने आ रही है। इन दोनों में एक मुख्य और दूसरा अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस एक जैसे ही होंगे। प्राइमरी कैमरा 50MP का हो सकता है जिसमें Samsung GN1 का सेंसर होगा और दूसरा 12MP का Sony IMX286 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस होगा। लीक रिपोर्ट के अनुसार, Pro मॉडल में एक और कैमरा 48MP का Sony IMX586 टेलीफ़ोटो लेंस हो सकता है जिसमें आपको 4x ज़ूम सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी के लिए यहां, Pro वैरिएंट में 12MP का कैमरा, Sony IMX663 सेंसर के साथ मिलेगा जिसमें आप चीज़ों को 0.7x और 1x ज़ूम लेवल के साथ भी अपनी तस्वीरों या वीडियो में कैद कर सकते हैं। जबकि बेस वैरिएंट Google Pixel 6 के खरीददारों को 8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ संतोष करना पड़ेगा। अब वीडियो रिकॉर्डिंग के बारे में बात करें तो, दोनों ही मॉडलों में 4K60FPS का सपोर्ट आने के आसार हैं। बताया जा रहा है कि ये फ़ीचर भी सिर्फ दोनों के मुख्य कैमरा के लिए ही है। जबकि Pro मॉडल के अन्य दो कैमरे 4K30FPS में रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। साथ ही इसमें आप फुल एचडी या 4K रेज़ॉल्यूशन में वीडियो शूट करते समय 20x तक ज़ूम कर सकते हैं। हालांकि 4K60fps में शूट करते समय सिर्फ 7x ज़ूम सपोर्ट मिलेगा। ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy Watch 4 रिव्यु इन दोनों स्मार्टफोनों में आपको कुछ नए कैमरा फ़ीचर भी मिलेंगे जिनमें मैन्युअल वाइट बैलेंस एडजस्ट करना (manual white balance adjustment), मैजिक इरेज़र (magic eraser), फेस डिब्लर (Face Deblur) और सीन लॉक (Scene Lock) शामिल होंगे। फ्रंट कैमरा के फ़ीचर फ्रंट टोर्च (Front torch) के साथ आप लो-लाइट सेल्फी लेते समय स्क्रीन को फ़्लैश के तौर पर इस्तेमाल कर पाएंगे। एक और दिलचस्प फ़ीचर जो यहां मिलेगा वो है बेबी मोड (Baby Mode), जिसे ऑन करने पर अगर बेबी आस-पास है, तो फ़ोन खुद पहचान उसकी तस्वीरें क्लिक करता है। इसके अलावा कुछ और फीचरों की चर्चा है, जो शायद आने वाले सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ आपको कैमरा में मिलेंगे। इनमें से एक फ़ीचर मोशन ब्लर फ़ीचर (Motion Blur feature) भी हो सकता है, जिस पर Google अब भी काम कर रहा है। अब देखना ये है कि कंपनी कब इन दोनों स्मार्टफोनों को लॉन्च करेगी, ताकि और डिटेल फ़ीचर हम जान पाएं।

Δ