Google Maps पर स्पीड लिमिट वार्निंग (Speed limit warning) को ऑन रखने पर ये ऐप आपको सड़क की स्पीड लिमिट को लेकर अलर्ट भेजती है। ये फ़ीचर Maps पर काफी पहले से है, लेकिन भारत में ये अभी आया है। तो आइये, आसान स्टेप्स में जानते हैं कि Google Maps पर स्पीड लिमिट वार्निंग कैसे ऑन करते हैं।
Google द्वारा Maps ऐप पर इस फ़ीचर को पेश करते हुए, कंपनी का कहना है कि, “सड़क पर सुरक्षा हेतु देश और पुलिस द्वारा की जाने वाली कोशिशों में मदद करने के लिए अब Google Maps में स्पीड लिमिट की जानकारी भी ट्रैफिक अथॉरिटी द्वारा दी जाएगी। फिलहाल ये फ़ीचर बेंगलुरु और चंडीगढ़ में शुरू किया जा रहा है। हम आशा करते हैं, कि बाकी शहरों के प्राधिकरणों के साथ मिलकर वहाँ भी ये सेवा जल्दी ही शुरू कर सकेंगे।
ALSO READ: How To Use Street View on Google Maps in India: Step-by-step instructions
हालांकि अभी इसकी शुरुआत केवल दो शहरों के साथ हुई है, लेकिन जल्दी ही अन्य शहरों में भी इसके आने के आसार हैं। तो आप यहां जान सकते हैं कि Google Maps पर स्पीड लिमिट (Speed Limit) कैसे ऑन करें।
This is how Google Maps show you speed limit warning – Google Maps पर स्पीड लिमिट वार्निंग कैसे चेक करें
ये पढ़ें: Google की मेल आई-डी या पासवर्ड भूल जाने पर होती है बड़ी मुश्किल? आइये यहां जानें इसका हल स्पीड लिमिट वार्निंग के अलावा Google ने बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस से ट्रैफिक लाइट के समय को ऑप्टिमाइज़ करने को लेकर भी हाथ मिलाया है, जिससे ट्रैफिक जाम कुछ कम किया जा सके। Google का दावा है कि ट्रैफिक लाइटों का पत्तेरनाउर स्मार्ट मशीन अल्गोरिथ्म्स के साथ चौराहों पर देरी, सड़कों पर जाम और कार्बन एमिशन में कुछ कमी लायी जा सकती है। धीरे-धीरे ये सभी फ़ीचर अब कलकत्ता और हैदराबाद में भी शुरू होंगे।
Δ