फिलहाल सॉफ्टवेयर देने वाली यही कंपनी हैं, जिनके पास इस समय कोई प्रतियोगी भी नहीं है, और ये काफी ताकतवर भी हो चली हैं। लेकिन अब भारतीय सरकार इनके बीच एक भारतीय OS को लाकर, इनके एकाधिकार को कम करना चाहती है। कुछ नयी रिपोर्ट सामने आयी हैं, जो बताती हैं कि भारतीय सरकार, अपना खुद का नया ऑपरेटिंग सिस्टम डेवेलप करने की चर्चा कर रही है। ये पढ़ें: 11 फरवरी को लॉन्च हो सकता है OnePlus Nord CE 2 5G: रिपोर्ट भारत सरकार एक नयी पॉलिसी को पेश करने की तैयारी कर रही है। इस पॉलिसी के साथ विभिन्न स्टेकहोल्डर एक नया OS बना सकते हैं, जो स्मार्टफोन की दुनिया में एंड्राइड और iOS को टक्कर देगा। अगर ऐसा होता है तो, स्मार्टफोन उपयोगकर्ता के पास एक नया OS का विकल्प होने के साथ, ये स्मार्टफोन इंडस्ट्री में भारत की अलग पहचान और अधिक किफायती इको-सिस्टम के नज़रिये से भी बेहद महत्वपूर्ण होगा। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी के राज्यमंत्री, राजीव चंद्रशेखर, ने पीटीआई से एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, “GOI एक बेहतरीन ऑपरेटिंग सिस्टम बनाना चाहता है, जो भविष्य में Android और iOS का विकल्प होगा। इन दोनों के अलावा कोई तीसरा OS नहीं है। इसीलिए MeitY और भारत सरकार, स्मार्टफोनों के लिए एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने में काफी दिलचस्पी रखते हैं। हम इसके लिए एक नयी नीति उनके सामने ज़रूर रखेंगे।” ये पढ़ें: JioPhone 5G इस साल भारत में Snapdragon 480 के साथ होगा लॉन्च: रिपोर्ट सरकार एक भारतीय OS बनाने के सपने और एक अन्य OS का विकल्प देने के इस सपने को पूरा करने की तैयारी कर रही है। अगर वास्तव में इसे पूरा करने की क्षमता नज़र आयी, तो हम इसमें काफी दिलचस्पी दिखाएँगे, क्योंकि iOS और Android का एक नया अल्टरनेटिव बनेगा और यहां भी एक भारतीय ब्रैंड का नाम बनेगा। मंत्री ने कहा।

Δ