भारत में ये फ़ोन 10 जनवरी को लॉन्च होगा और इसे आप Flipkart पर खरीद पाएंगे। Motorola ने Moto G71 को यूरोप में €300 (लगभग 25,400 रूपए) में लॉन्च किया था। संभव है कि भारत में भी इसकी कीमत इसके आस-पास ही हो और इसके स्पेसिफिकेशन भी वही हों। ये पढ़ें: जनवरी के पहले हफ्ते में लॉन्च हो रहे हैं ये फ़ोन

Moto G71 5G के स्पेसिफिकेशन

अगर ये फ़ोन यूरोप में लॉन्च हुए G71 वाले फ़ीचरों के साथ आता है तो, मोटोरोला Moto G71 में 6.4 इंच की OLED डिस्प्ले होगी, जो फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन और DCI-P3 कलर गैमट के साथ आएगी। इसके अलावा इसमें डिस्प्ले के बीचों-बीच एक पंच-होल कटआउट होगा, जिसमें 16MP का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। फ़ोन को पलटने पर पिछली तरफ आपको 50MP का मुख्य कैमरा, एक 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर नज़र आएगा। साथ ही बीच में मोटोरोला का लोगो और उसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। Moto G71 में Qualcomm का ओक्टा कोर Snapdragon 695 चिपसेट है। भारत में ये फ़ोन इस चिपसेट के साथ भी आ सकता है, और कंपनी चिपसेट को बदल भी सकती है। लेकिन अगर ये इसी चिपसेट के साथ आया, तो Snapdragon 695 के साथ आने वाला पहला फ़ोन होगा। ख़ैर! ये भी जल्दी ही पता चल जायेगा। इसके अलावा यहां आपको 6GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। ये पढ़ें: CES 2022 के पहले दिन ही लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S21 FE; जानें कीमत मोटो के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। अन्य फीचरों में USB Type-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, Wi-Fi 802.11, ब्लूटूथ 5.0, NFC, ड्यूल सिम स्लॉट, इत्यादि शामिल हो सकते हैं।

Δ