ये पढ़ें: Oppo Reno 7 और Reno 7 Pro भारत में लॉन्च हुए; फ़ीचर, कीमतें, और उपलब्धता जानें यहां

कीमतें और उपलब्धता

TECNO POVA 5G केवल काले रंग (Aether Black) में पेश किया गया है। फ़ोन में सिंगल स्टोरेज वैरिएंट ही आएगा, जिसमें 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज है। इसकी कीमत फिलहाल 19,999 रूपए (introductory price) है। पहले 1,500 ग्राहकों को इसे खरीदने पर कंपनी की तरफ से 1,999 रूपए का पावर बैंक (power bank) मुफ्त में दिया जायेगा।

TECNO POVA 5G स्पेसिफिकेशन

जैसे कि हमने आपको बताया, ये कंपनी का पहला 5G स्मार्टफोन है, जिसमें 11 5G बैंडों का सपोर्ट मिलेगा। फ़ोन में सामने की तरफ बड़ी 6.9 इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन है। इसमें एलसीडी पैनल का इस्तेमाल किया गया है और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आपको अच्छे और स्मूथ एनीमेशन मिलने के आसार हैं। फ़ोन में ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 900 चिपसेट है, जिसके साथ 8GB की LPDDR5 RAM और 128GB की UFS 3.1 स्टोरेज दी गयी है। इसमें आपको 3GB तक वर्चुअल रैम का भी विकल्प मिलता है, जो फ़ोन की इंटरनल स्टोरेज का इस्तेमाल करती है। इसके अलावा यहां गेमिंग परफॉरमेंस को और बेहतर करने के लिए इसमें पैंथर गेम इंजन 2.0 भी मौजूद है। कंपनी के अनुसार ये गेमिंग के दौरान तापमान (टेम्परेचर) को कंट्रोल में रखता है और गेमिंग परफॉरमेंस को और बढ़ाता है। साथ ही ये फ्रेम रेट में आने वाले ड्रॉप भी कम करता है। ये पढ़ें: iPhone SE 3 इस कीमत पर जल्दी हो सकता है भारत में लॉन्च इसके अलावा TECNO Pova 5G में 50MP का मुख्य रियर कैमरा ( f/1.6), 2MP के मैक्रो कैमरे के साथ दिया गया है। वहीँ इसमें सामने की तरफ 16MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा ड्यूल एलइडी फ़्लैश लाइट के साथ मौजूद है। फ़ोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी है और बॉक्स में आपको 18W का चार्जर मिलता है। कंपनी की मानें तो, इसके साथ ये बैटरी 33 मिनटों में 50% तक चार्ज हो जाती है। POVA 5G में Android 11 के साथ HIOS 8.0 स्किन है। फ़ोन में डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट भी है, जिसके साथ आप मेमोरी को अन्य 512GB तक बढ़ा सकते हैं। फ़ोन में ड्यूल सिम स्लॉट, 3.5mmऑडियो जैक, साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और USB Type-C पोर्ट जैसे फ़ीचर भी शामिल हैं।

Δ